UP Handicap Pension Scheme 2024 – दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन

प्रियमित्रों आपके लिए अच्छी खबर है, UP Handicap Pension Scheme 2024 दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन (समाज कल्याण विभाग उ.प्र.), उत्तर प्रदेश दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक महीने 1000 रूपये की पेंशन राशि दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था के बैंक अकॉउंट में सीधे भेजी जाएगी। यदि आप भी एक दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था है और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करना पड़ेगा।

UP Handicap Pension Scheme 2024
UP Handicap Pension Scheme 2024

UP Handicap Pension Scheme 2024

 पात्रता   दिव्यांग पेंशन   कुष्ठा पेंशन
  आयु:   न्यूनतम 18, अधिकतम 150   न्यूनतम 1 , अधिकतम 150
  आय   ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460   ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460
  दिव्यांगता/ कुष्ठा प्रतिशत   न्यूनतम 40 , अधिकतम 100   न्यूनतम 1 , अधिकतम 100
  आय   ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460   ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460
  पेंशन   यदि आवेदक अन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित है तो पात्र नहीं है   यदि आवेदक अन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित है तो पात्र नहीं है
 मासिक अनुदान की धनराशि   Rs 1000   Rs 3000
  प्रपत्र अपलोड   ** आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो

** आवेदक का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र

** आवेदक का आय प्रमाण-पत्र

** ग्रामीण क्षेत्र की दशा में ग्राम सभा का प्रस्ताव व शहरी क्षेत्र की दशा में बैंक पासबुक की छाया-प्रति

  ** आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो

** आवेदक का कुष्ठ प्रमाण पत्र

** आवेदक का आय प्रमाण-पत्र

** ग्रामीण क्षेत्र की दशा में ग्राम सभा का प्रस्ताव व शहरी क्षेत्र की दशा में बैंक पासबुक की छाया-प्रति

Also Read : वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 2024.

UP Handicap Pension Scheme 2024 Documents Required

  1. आय प्रमाण पत्र
  2. आवेदक का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. बैंक पासबुक
  5. कलर फोटो
  6. आयु प्रमाण (आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र).
  7. मोबाइल नंबर (जिसपे OTP जायेगा) मोबाइल के बिना आवेदन नहीं होगा।
  8. ग्रामीण क्षेत्र की दशा में ग्राम सभा का प्रस्ताव व शहरी क्षेत्र की दशा में बैंक पासबुक की छाया-प्रति

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे UP Handicap Pension Scheme 2024

  • Step 1 : आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पे जाये https://sspy-up.gov.in/
  • Step 2 : आवेदक दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन के टैब पे क्लिक करे
  • Step 3 : उसके बाद “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करे
  • Step 4 : आवेदक अपनी सारी डिटेल्स सावधानिक पूर्ण भरे
  • Step 5 : रजिस्ट्रेशन करने के बाद डिटेल्स को चेक करने के बाद फाइनल समिट करे
  • Step 6 : एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करके अपने ब्लॉक या समाज कल्याण विभाग पे जमा करे
  • Step 7 : एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट अपने पेंशन का स्तिथ चेक कराने के लिए अपने पास रखे

Also Read : UP Widow Pension Scheme 2024.

UP Handicap Pension Scheme 2024 Important Links

ऑनलाइन आवेदन करें
आवेदक लॉगिन
पेंशनर सूची
आवेदन का प्रारूप
यदि आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन संख्या भूल गये हो तो
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
DMCA.com Protection Status